दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पिछले कई दिनों से ‘खतरनाक’ श्रेणी में बनी हुई थी। हालांकि, अब प्रदूषण में मामूली सुधार हुआ है। दिल्ली के कुछ इलाकों का AQI आज 400 से नीचे दर्ज किया गया, जबकि दो दिन पहले यह 1000 के करीब पहुंच गया था।गुरुवार को घने कोहरे में कमी आने से सड़कों पर वाहन चालकों को राहत मिली है। कोहरे का प्रभाव कम होने से यातायात सुगम हुआ है। साथ ही, दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड का असर बढ़ने लगा है। सुबह के समय सर्दी का अनुभव किया जा रहा है।
दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार का AQI :-
द्वारका नई दिल्ली: 362
लोनी नई दिल्ली: 363
गाजियाबाद: 393
जहांगीरपुरी दिल्ली: 337
सोनिया विहार दिल्ली: 350
अलीपुर दिल्ली: 359
नरेला नई दिल्ली: 362
नोएडा सेक्टर-1: 413
हालांकि नोएडा के कुछ हिस्सों में प्रदूषण स्तर अभी भी 400 से अधिक बना हुआ है, जबकि नई दिल्ली में कुछ स्थानों पर यह 313 तक आ गया है। प्रदूषण के इस गिरते स्तर से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।